Posts

तीन भूखे, काले कुत्ते, जब शादी में दावत खाने पहुंचे

  एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था..... तीन भूखे,   🐕 काले कुत्ते, खाने की जुगाड़ में,  दूर खडे योजना बना रहे थे ! किंतु पुराने अनुभवों के कारण किसी की हिम्मत नही हो रही थी। बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई... पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..! हलवाई ने देखा.. फिर क्या था.. डंडा उठा के   लगा -दनादन देने... पिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो ! दोनों ने पूछा : खा आये..? (सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी ) No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं...जाते ही मिला !  वो खुद ही खिला रहे हैं....."क्या मन से खिलाया है !!! सुन कर No. 2 में हिम्मत भी आ गई.., भागा टेंट की तरफ...निर्भीक घुस गया अंदर... हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (काला रंग होने से हलवाई समझा की वही कुत्ता दुबारा आ गया ) हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा...और दे मारा।  बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये...? No. 2 : कुछ मत पूछो भाई....! गर्मा-गरम दे रहे हैं ! No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा...और घुस गया.. हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के ब

कमबख्त, पाकिस्तान का मज़ाक हर जगह उड़ता है

Image
 

बहस

   पति पत्नी में बहुत देर से बहस चल रही थी। पत्नी- आखिर आप चाहते क्या हो? पति- कुछ नहीं। बस तुम ढंग से रहा करो। पत्नी- सुबह 5 बजे उठती हूँ। आपको bed tea देती हूँ। पूरे घर में सफाई करती हूँ, breakfast बनाती हूँ, बच्चों को उठाकर तैयार करती हूँ,  9 बज बच्चों को school भेजकर आपके लिए lunch तैयार करती हूँ इस बीच में मुझे नाक पोंछने तक की फुरसत नहीं मिलती। पति- मैं ये ही तो कह रहा हूँ, कि कम से कम नाक तो पोंछ लिया करो।

निष्ठा की जांच

  😃😃😃😃 इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी। अंतिम तौर पर केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था। इनमें दो पुरुष थे और एक महिला। फाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की जांच की जानी थी। पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने कहा –”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।” फिर उसने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।” ”मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता” आदमी ने कहा।” तो फिर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो। तुम जा सकते हो।” – परीक्षक ने कहा।  अब दूसरे आदमी को बुलाया गया।” परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।” आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आंखों में आंसू लिये वापस आ गया।  ”मैं अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका।

बहुत पुराना ख्वाब

  *इस lockdown में मेरा बहुत पुराना ख्वाब पुरा हूआ........* *मैं पोछा लगा रहा था......* *पत्नी ने पैर रखा....*  *बस फिर क्या था....* *मैने बहुत खरी खोटी सुनाई........* *दब के रहने वालों में से नहीं हूं....मैं 😎🤔😣😌😴🙃

लाॅक डाउन को आसान बनाने के लिए दो बातें

  *लाॅक डाउन को आसान बनाने के लिए दो बातें ध्यान रखें* *1* कोरोना से लड़ना है,घबराना नहीं है। *2* बीवी से घबराना है,लड़ना नहीं है।     😃😃😃